-
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार (First Superstar of Bollywood) राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) तब बहुत इनसिक्योर महसूस करने लगे थे जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का इंडस्ट्री में वजूद बढ़ने लगा था। मीडिया में उन दिनों राजेश खन्ना और अमिताभ को लेकर खूब खबरे छपती थीं। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का स्टारडम जैसे-जैसे कम होता जा रहा था वैसे-वैसे राजेश भी अमिताभ से तंज खाते जा रहे थे। अमिताभ बच्चन की गलतियों पर हंसना और उनकी सक्ससे से जलने की खबरें उन दिनों सुर्खियों में रहती थीं। इस क्रम में एक बार राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन का फिल्म लावारिस में साड़ी पहनने पर मजाक बनाना भी खूब चर्चा में था। राजेश खन्ना का अमिताभ के प्रति ये जलन मीडिया के लिए उन दिनों सबसे बेहतर डोज बन गया था।
-
राजेश खन्ना के स्टारडम पर एंग्रीयंग मैन अमिताभ बच्चन ने सेंध लगा दी थी। यही कारण था कि काका की चमक फीकी पड़ गई थी। काका बॉलीवुड से साइडलाइन होने लगे तो राजनीति की ओर रुख कर लिए थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/tandav-actress-sunny-deol-ex-dimple-kapadia-wiki-bio-divorce-marriage-when-hema-malini-costar-amitabh-bachchan-refuse-to-work-with-rajesh-khanna-wife/1624219/"> जब राजेश खन्ना के ‘डर’ से अमिताभ बच्चन ने डिंपल कपाड़िया संग काम करने से कर दिया था मना</a> )
-
राजेश खन्ना की जगह अमिताभ पर्दे पर छाने लगे थे। खुल कर तो नहीं लेकिन राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन के साथ एक कोल्ड वॉर भी छेड़ रखी थी। वह अमिताभ पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। कई बार पब्लिकली वह अमिताभ की बेइज्जती कर देते थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/from-amitabh-bachchan-to-sunny-deol-these-6-actors-wife-know-about-their-affair-but-like-dimple-kapadia-rajesh-khanna-never-gave-divorce/1711037/"> अमिताभ बच्चन से सनी देओल तक: पत्नियों को थी अफेयर की भनक, फिर भी नहीं हुआ तलाक </a> )
-
ऐसे ही एक बार राजेश खन्ना ने तब किया जब अमिताभ बच्चन ने फिल्म लावारिस में ‘मेरे अंगने में’ गाने पर साड़ी पहना था।
-
काका ने बिग बी का मजाक बनाते हुए कहा था कि, चाहे उन्हें दुनियाभर की दौलत मिल जाए फिर भी वह कभी साड़ी पहनकर ‘मेरे अंगने में’ डांस नहीं करते। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajesh-khanna-came-on-shoot-rishikesh-mukherjee-said-pack-up-kaka-had-to-apologize/1695512/"> राजेश खन्ना के आते ही जब ऋषिकेश मुखर्जी ने कह दिया था पैक-अप, मांगनी पड़ी थी काका को माफी</a> )
-
अमिताभ बच्चन के गेटअप का मजाक राजेश खन्ना ने बनाकर यह दिखाने की कोशिश की थी कि अमिताभ पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
-
बता दें कि एक समय अमिताभ को अपना प्रतिद्वंदी मानने वाले राजेश खन्ना ने लावारिस के इस गाने पर कहा था कि उन्हें कितना भी पैसा मिलता वह लड़की नहीं बनते।(All Photos: Social Media)
-
राजेश खन्ना अपनी लेटलतीफी के लिए मशहूर थे और जब वह अमिताभ के साथ फिल्म कर रहे थे तब भी लेट आते थे। एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में राजेश ने कहा था कि समय के पाबंद क्लर्क होते हैं, कलाकार नहीं। वह एक कलाकार हैं वह अपने मूड के गुलाम हैं, उनका मूड उनका गुलाम नहीं। (All Photos Social Media)
